मनोरंजन
जानें,इस बार मेष संक्रांति 2024 की डेट…

Mesh Sankranti 2024: मेष संक्रांति को हिंदू नववर्ष की पहली संक्रांति माना जाता है.इस दिन सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करते हैं. सौर मास (सोलर कैलेंडर) को मानने वाले लोग इसी दिन को नववर्ष की शुरुआत के रूप में मनाते हैं.
मेष संक्रांति पर खरमास की समाप्ति होती है और समस्त मांगलिक कार्य का आगाज हो जाता है. मान्यता है कि मेष संक्रांति पर सूर्य की पूजा करने वालों को करियर में ऊंचा पद, पैसा और तरक्की प्राप्त होती है. जानें इस साल 2024 में मेष संक्रांति की डेट, स्नान-दान मुहूर्त.
मेष संक्रांति 2024 डेट
मेष संक्रांति 13 अप्रैल 2024 को है. इस दिन सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा. इसी दिन सिख धर्म के लोग बैसाखी मनाते हैं. धर्म ग्रंथों में संक्रांति को पर्व कहा जाता है. संक्रांति पर गंगा स्नान करने से पिछले जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है.