:जौनपुरउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

ड्राइवर 820 बोरी सीमेंट बेचकर चम्पत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के केराकत के एक ट्रेलर चालक की ओर से 17 जून को प्रयागराज से बिहार के लिए 820 बोरी सीमेंट ले जा रहा था। उसने आजमगढ़ के बरदह में वाहन खड़ा करके सीमेंट बेचकर फरार हो गया। ट्रेलर मालिक की तहरीर पर केराकत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गौराबादशाहपुर के बघंदरा गांव निवासी नीरज यादव ट्रेलर चलवाते हैं।
केराकत निवासी चालक रवि पाल 17 जून को प्रयागराज से ट्रेलर पर 820 बोरी सीमेंट लोडकर बिहार के लिए निकला था। गंतव्य तक न पहुंच पाने पर जब वहां के व्यापारी ने नीरज से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने ट्रेलर चालक रवि पाल की खोजबीन शुरू की। तब मोबाइल स्विच ऑफ मिला। आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा बाजार में खड़े लावारिस ट्रेलर की सूचना मिली। पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन की तो पता चला कि ट्रेलर गौराबादशाहपुर के बगंधरा गांव के नीरज यादव का है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक केराकत अवनीश राय ने बताया कि ट्रेलर मालिक नीरज यादव की तहरीर पर केराकत थाना क्षेत्र के पचवर गांव निवासी रवि पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button