मध्यप्रदेश
दूसरे दिन भी भोपाल समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
भोपाल । मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। नौतपा में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार प्रदेशभर में नौतपा के दौरान तेज हवाएं चल रही हैं और कई जगह बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी हो रही है। शुक्रवार को नौतपा का दूसरा था। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहा। भोपाल में शाम को बूंदाबांदी हुई। इसके बाद रात में कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है।