उच्च न्यायालय के जजों ने किया दिवंगत अधिवक्ताओं के चित्रों का अनावरण
वादकारियों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिला बार एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में शनिवार को बार एसोसिएशन परिसर में बार एसोसिएशन से सम्बद्ध रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मृत्योपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्वर्गीय अधिवक्ताओं के चित्रों का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवर्तन के चित्रों का अनावरण उच्च न्यायालय के जजों की ओर से किया गया।
बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्चन्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ जज, प्रशासनिक जज, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा न्यायिक अधिकारी व भारी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
जिला बार एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए प्रशासनिक जज न्याय मूर्ति राजीव सिंह (उच्चन्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्डपीठ) ने कहा कि समाज के संचालन में अधिवक्ताओं की प्रभावी भूमिका होती है। अधिवक्ताओं का उत्तरदायित्व बनता है कि वे नवीनतम कानून की जानकारी इकट्ठा करें और वादकारी के हित मे समयानुकूल अपना पक्ष प्रभावी तरीक़े से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
प्रशासनिक जज ने आवाहन करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को अत्याधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग करना चाहिए। ताकि वादकारियों को त्वरित व प्रभावी न्याय सर्वसुलभ कराया जा सके। वरिष्ठ जज एआर मसूदी (न्यायमूर्ति मा. उच्चन्यायालय लखनऊ खंडपीठ) ने कहा कि वकालत चुनोती भरा कार्य है। जनपद के वकील सीमित संसाधनों में अव्यवस्थाओं के बीच लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं यह प्रसंशनीय है।
मृत अधिवक्ताओं के प्रति श्रधांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ जज ने कहा कि हमे इन्हें अपना आदर्श मान कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पदचिन्हों का अनुकरण करते हुए प्रभावी न्याय दिलाने में हर सम्भव प्रयास करना चाहिए ताकि न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बना रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मैथलीशरण श्रीवास्तव, विजय कालिया, जेपी त्रिपाठी, एनके भंडारी, बीपी सेंगर, पी. नारायण सिंह, हेम चेन्द्र जायसवाल, एसएन सिंह के चित्रों के अनावरण के साथ हुआ। आगंतुक अतिथियों ने माँ सरस्वती चित्र के समक्ष पुष्प अर्चन किया और स्वर्गीय अधिवक्ताओं के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित गया प्रशाद मिश्र व संचालन महामंत्री पुष्पांजलि मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्र, संयुक्त सचिव रमन कुमार सिंह, जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र कुमार मिश्र , क्षेत्राधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट, पूर्व अध्यक्ष पं रामछबीले शुक्ल एडवोकेट, कृष्णमोहन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश अनिल त्रिपाठी, रामजी बाजपेयी, विजय द्विवेदी, उमाकांत शुक्ल, शिवशंकर, प्रद्युम्न बाजपेयी, चंद्रशेखर अवस्थी, पुण्डरीक पाण्डेय समेत सैकड़ो अधिवक्ता एवं दिवंगत 8 अधिवक्तागण के परिजन भी उपस्थित रहे।