साइकिल से तीर्थ यात्रा पर निकले हिमांशु 14 महीनों में करेंगे चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

जन एक्सप्रेस /अमेठी: अमेठी विकासखंड जामो के बसंतपुर क्षेत्र के युवा हिमांशु सिंह ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए साइकिल से पूरे भारत में धार्मिक यात्रा का संकल्प लिया है। हिमांशु अगले 14 महीनों में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों – चार धाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) और 12 ज्योतिर्लिंगों सहित अन्य सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करेंगे। यह यात्रा लगभग 15,000 किलोमीटर लंबी होगी।
इस पावन यात्रा की शुरुआत जिला मुख्यालय अमेठी से की गई, जहाँ उन्हें गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा नई साइकिल भेंट कर रवाना किया गया। विधायक ने हिमांशु के संकल्प की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे युवा समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आज के समय में जब अधिकांश युवा केवल भौतिक लक्ष्यों के पीछे दौड़ रहे हैं, हिमांशु ने आध्यात्मिक पथ चुना है, जो अत्यंत सराहनीय है।”
हिमांशु सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं और उन्होंने यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि समाज में सांस्कृतिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और एकता का संदेश देने के लिए तय की है। वे साइकिल के माध्यम से यात्रा कर लोगों को “स्वस्थ जीवन, सादा जीवन” की प्रेरणा भी देना चाहते हैं।
इस अवसर पर एक धार्मिक दोहा भी जनमानस के बीच प्रचलित हुआ, जो हिमांशु की यात्रा को सुंदर भाव देता है—
“चलो द्वारिका, काशी चलो, चलो कैलाश की ओर।भक्ति-भाव से जो चले, पावे मोक्ष का ठौर॥
”हिमांशु की इस पहल ने क्षेत्र के युवाओं के बीच नई ऊर्जा का संचार किया है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सफल, सुरक्षित यात्रा की कामना की। हिमांशु का यह प्रयास क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक परंपरा को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।