सारी दुनिया में हो रहा है हिंदी का विस्तार: मेजर डॉ एसपी सिंह
हिन्दी दिवस पर सम्मानित किए गए पत्रकार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। सारी दुनिया में हिंदी बोलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिंदी बोलने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। यह हमारी संस्कृति के विस्तार में सहायक है। पश्चिमी देशों में हिंदी बोलने वाले बड़ी संख्या में मिल जाते हैं। हिंदी के मूल स्वरूप को बचाए रखना की सबसे बड़ी चुनौती है। जिसे हमें स्वीकार करना होगा और हिंदी के उन्नयन में अपनी भूमिका निभानी होगी।
यह विचार किसान पी.जी. कॉलेज में आईसीएलएम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता सम्मान समारोह में किसान पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह थे तथा आयोजन आईसीएलएम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक सूरज शुक्ला थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा योगदान देने वाले पत्रकारों प्रमोद शुक्ल, मुकेश पांडेय, सतीश श्रीवास्तव, जयचंद कुमार सोनी, हेमंत मिश्र, विजय द्विवेदी, अतुल अवस्थी, प्रदीप तिवारी और अजय त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह और अरुणवीर सिंह ने विशेष योगदान दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश सिंह सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे।