वायरल
स्थानीय धर्मदा सीमित गौशाला में नवीन भवन का जीर्णोद्धार व गौस्थल का उप जिला अधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जन एक्सप्रेस/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। रविवार को धर्म’दा समिति गौशाला में गौस्थल व नवीन भवन का जीर्णोद्धार का उद्घाटन फीता काटकर उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने किया । इस मौके पर काफी संख्या में गोसेवक व कई संस्था के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा गायों की सेवा करना सबसे पुप्य कार्य है इसमें समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अंजनी शरण महाराज ने कहा की एक बार अकबर ने बीरबल से कहा दूध गाय का अच्छा होता है या भैंस का तो बीरबल ने उत्तर दिया तो भैंस का अच्छा होता है गाय का तो दूध अमृत होता है गौ सेवा से तो रघुकुल की उत्पत्ति हुई।नगर में विगत कई दशकों से धर्मादा समिति गौशाला का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान समय में इस गौशाला का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा किया जाता है। पूर्व बैंक मैनेजर सीपी श्रीवास्तव, रोटरी क्लब गोला, रोटरेक्ट क्लब गोला, लायंस क्लब गोला सहित बहुत से गौ सेवकों द्वारा आर्थिक सहायता स्थानीय धर्मादा समिति गौशाला में गायों के रखरखाव के लिए एक नवीन भवन का जीर्णोद्धार कराया गया। इस नवीन भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक अंजनी शरण ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर गौ संवर्धन के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने कहा निस्वार्थ भाव से गौ सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने कई सुझाव दिए। कहां की गायों के सह उत्पाद गोबर और मूत्र की व्यवसायीकरण प्रक्रिया पर ध्यान देना होगा। एस डी एम ने कहा कि उन्होंने प्रयास करके गायों के हरा चारा की व्यवस्था के लिए थोड़ी जमीन उपलब्ध कराई है।समाज के हर वर्ग को निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा में लगना चाहिए। जो लोग गायों की सेवा करते हैं उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन रोटरेक्ट क्लब के कुलदीप सिंह ने किया। इस मौके पर अनिल शारदा ने ₹11 हजार संस्था की ओर से दान देने की घोषणा की। गौशाला संचालक विजय शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही गौशाला का संचालन संभव है गौशाला की गायें उनसे ज्यादा यहां के गौ सेवकों को पहचानती हैं। उन्होंने श्याम सिंह कुशवाहा मनोज सक्सेना, सीपी श्रीवास्तव और अन्य सभी गौ सेवकों को धन्यवाद दिया कि वह लोग गायों के पालन पोषण में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं।इस मौके पर मनोज शुक्ला एडवोकेट, अवधेश मिश्रा, राजेश पांडे, पंकज यादव, शैलेंद्र सक्सेना, श्याम राजपूत, आशीष राजपूत, राहुल गुप्ता, पी सी गुप्ता, शिव गोपाल गुप्ता, अवनीश मिश्रा, पंकज बाजपेई, पिंटू शुक्ला, करण सिंह, सरदार लाडी सिंह, पंकज यादव सहित सैकड़ों गौ सेवक उपस्थित रहे।