वायरल
कच्छप गति से चल रहा निर्माण कार्य,बिखरे पड़े बोल्डर से राहगीर परेशान
चित्रकूट। बरगढ रेलवे स्टेशन के डोडिया रेल्वे अंडरब्रिज में हो रहा निर्माण कार्य हो रहा है, जहां पूरे रास्ते मे बिखरे पड़े पत्थर के बोल्डर राहगीरों को आवागमन मे परेशान कर रहे हैं। आनेजाने मे लोगों को बड़ी मुश्किलें हो रही हैं। रेल्वे द्वारा कराए जा रहा निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है। रास्ते मे बड़े-बड़े बोल्डर ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है। मनका, कटैयाडण्डी,कोटवामाफी,पंडित पुरवा,दुबटिया टोला,छतैनी आदि गाँव के ग्रामीण इसी रास्ते से बरगढ़ के लिए आवागमन करते हैं। अंडरब्रिज का कार्य चल रहा है इसीलिए ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अन्य कोई रास्ता न होने से लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है। साइकिल से आवागमन करने वाले छात्र/छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र होना अति आवश्यक है, जिससे ग्रामीण और बच्चों को आवागमन में सहूलियत हो सके।