देश
माध्यमिक विद्यालय समेत दो अन्य घरों से चोरों ने माल किया पार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
महोबा | शनिवार देर रात्रि को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीला उत्तर में रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विद्यालय भवन कार्यालय रशोई घर एवं शौचालय के तालों को तोड़़ कर कार्यलय में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर विद्यायल अभिलेखों को क्षति ग्रस्त किया गया है और कार्यालय में लगे पंखे बच्चो के खेलने का सामान एवं तथा रसोई घर में रखा सामान भगोना कड़हिया सिलेंडर डबल बर्नर की भट्टी चार कुर्सी दो साईकिल एक फीता आदि सामान की चोरी की गई ।विद्यालय में बाउंड्री न होने के कारण चोरो ने स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।अध्यापकों को फ़ोन द्वारा सुचना मिलने पर मौके पर पहुचे हेड मास्टर नेत्रपाल वर्मा एवं संदीप सिंह परिहार ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर कॉस्टेबल नहीम कॉस्टेबल जय प्रकाश यादव ने आकर मुआयना किया और गांव में उसी रात और भी दो चोरिया हुई है! रामकुमार सिंह के ट्रेक्टर की बैटरी और गलवाही के घर से मोटर साईकिल ।पूरे ग्राम वासी सदमे में हैं ।