जल जीवन मिशन योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ी
गुणवत्ताहीन पंप हाउस निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत अधिकांश गांव में काम चल रहा है । ग्रामीणों द्वारा जानकारी के मुताबिक निर्माण को न सिर्फ घटिया बताया बल्कि गुणवत्ताविहीन करने का आरोप भी लगाया है। पानी सप्लाई के लिए बन रही पानी टंकी को लेकर गांव के लोग असंतुष्ट हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में पाइपलाइन का विस्तार कर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है हैरानी की बात यह है कि चित्रकूट जिले के विकासखंड मानिकपुर में गुणवत्ता विहीन कार्यो से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्राम पंचायत उमरी को पानी देने के लिये मानिकपुर रूलर में बन रहे पंप हाऊस मे गुणवत्ता विहीन मैटेरियल से कार्य करवाया जा रहा है इस प्रकार की स्थिति विकासखंड के लगभग सभी ग्राम पंचायतो का हाल है ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के लिए लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
अधिकारी कर्मचारियो से नहीं लिया जा रहा उपर्युक्त कार्यो का जायजा
विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी हेतु मानिकपुर रूलर मे पंप हाउस मे कालम के ढलाई का कार्य जा रहा निर्माण कर शुरू होने के बावजूद आज तक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ना ही कर्मचारी कार्य स्थल का जायजा लेने मुनासिब नहीं समझा ऐसे में ठेकेदार किस तरह के गुणवत्ता विहीन मैटेरियल का उपयोग कर रहे हैं इसकी निगरानी नहीं करने से ठेकेदार के हौसले बुलंद हो गए हैं।
पूरा मामला मानिकपुर रुलर मे बन रहे पंप हाऊस के चारो कालम जिस पर पंप हाऊस टिका रहेता है ऐसे मे इन कालमो को आऊट करने पर आगामी दिनो मे पंप हाऊस शत प्रतिशत गिर जाने की संभावना है।