दिल्ली/एनसीआर

आंदोलन तेज करने की तैयारी में विशाल मजदूर और किसान रैली

नई दिल्ली। रामलीला मैदान में देश भर से कई संगठनों के बैनर तले किसान पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। सभी ने कहा अगर केंद्र सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो साल 2024 में देश से मोदी सरकार को हटाने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन का मकसद होगा बस एक प्रधानमंत्री की कुर्सी से मोदी को हटाया जाए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रामलीला मैदान में ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू), ऑल इंडिया एग्रीकल्चरल वर्कर्स यूनियन (एआईजीडब्ल्यूयू) के तत्वाधान में इस मैदान में किसान संघर्ष रैली का आयोजन किया गया।

किसानों की मुख्य मांगें:

फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम हो, 26000 रुपये महीना न्यूनतम वेतन लागू किया जाए, पुरानी पेंशन योजना को लागू की जाए, सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण की प्रक्रिया बंद की जाए, काम का ठेकाकरण बंद किया जाए, कर्मचारियों को नियमित किया जाए और मनरेगा में 200 दिन का रोजगार और 600 रुपये दिहाड़ी दी जाए।

21 से ज्यादा राज्यों से आये लोग :

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लोग थे। यहां उनके प्रतिनिधियों ने मंच से संबोधित किया। किसान के एक प्रतिनिधि सुभाष लांबा ने कहा कि देश की मोदी सरकार में किसान दम तोड रहे हैं देश में एक तानाशाह की सरकार है। हमें यहां से संकल्प लेना है अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो साल 2024 में केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है।

तीन नवंबर को फिर आएंगे रामलीला मैदान :

किसान नेता सरिता ने कहा कि देश में मोदी सरकार बेरोजगारी को कम करने में विफल हो गई है। नए रोजगार पैदा करने में सरकार विफल रही है। वहीं दूसरी तरफ अग्निवीर योजन लाकर यह देश के युवाओं को समय से पहले हो रिटायर कर उन्हें बेरोजगार करने पर तुल गई है।

अगर ऐसा देश का प्रधानमंत्री होगा तो समझिए देश में बेरोजगारी कितनी तादाद में बढ़ जाएगी। आज हम यहां अपनी ताकत दिखाने के लिए आए हैं और यहां से संकल्प ले कि हम 3 नवंबर को एक बार फिर यहीं रामलीला मैदान में आयेंगे। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन बड़ा होगा।

रामलीला मैदान के बाहर लगता रहा जामः

रामलीला मैदान के बाहर जाम की समस्या रही। यहां पर किसान पैदल चलकर संसद मार्ग की ओर कूच न करें इसीलिए जगह जगह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बेरिकेट लगाए। पुलिस के साथ अन्य फोर्स भी तैनात रही। इस दौरान नई दिल्ली, कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, दिल्ली गेट जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button