दर्जनों गाड़ियों के साथ सैकड़ों बाइक सवार यूथ काफिले में हुए शामिल,डोली को मिल रहा अपार जन समर्थन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। मध्य प्रदेश मे पिछले दिनों भाजपा ने हारी हुई सीट जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उन कई सीटों में टिकट न मिलने से नाराज बागियों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के प्रबल दावेदारों मे से गिने जाने वाले दावेदारों मे शुमार नेताओं ने अन्य दल य निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस निर्णय से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। डैमेज कंट्रोल रोकने व नाराज नेताओं को मनाने के लिए पार्टी हर जतन कर रही है।
हाईकमान से सख्त निर्देश हैं, कि हर हाल में ऐसे लोगों को मना कर शांत कराएं, उनके बगावत के सुर को ठंडा करें। प्रदेश भर में कई जगह बीजेपी के बागी उनके लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं।
इसी तरह की स्थिति मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा मे भी बनी हुई है। भाजपा ने यहां सुरेन्द्र सिंह गहरवार को टिकट दिया है। इस फैसले से नाराज प्रबल दावेदार शुभाष शर्मा ,डोली, ने भाजपा प्रत्याशी के विरोध मे मोर्चा खोल दिया है। डोली शर्मा को 2018 विधानसभा चुनाव मे पूरा आश्वासन दिया गया था की,2023 के चुनाव मे भाजपा उनको टिकट देगी लेकिन इस बार भी उन्हें धोखा दिया गया। अब ऐसे मे जनता की मांग पर मैदान मे उतरने का फैसला लिया है। श्री शर्मा ग्रामीण इलाकों मे लोगों के बीच पहुंच कर जन समर्थन मांग रहे हैं। जहां ग्रामीणों का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
शुभाष शर्मा के इस निर्णय से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की हवा खिसक गई है। उनका काफिला देख पार्टी हड़बड़ाई हुई है। रविवार को चित्रकूट विधानसभा के महतैन ,केल्हौरा गांव स्थित ब्रम्हकुंड आश्रम मे भारी संख्या मे पहुंचे लोगों ने शुभाष शर्मा ,डोली , को अपार जन समर्थन दिया। आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे थे। सभी लोगों ने इच्छा जाहिर की, कि शुभाष शर्मा को मैदान मे उतारकर समर्थन करना है।
दर्जनों गाड़ियों के साथ सैकड़ों बाइक सवार यूथ काफिले में हुए शामिल
चित्रकूट विधानसभा के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप मे उभरे शुभाष शर्मा, डोली, जैसे ही रविवार की दोपहर आधा सैकड़ा से अधिक लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ महतैन गांव पहुंचे। लंबे चौड़े काफिले के बीच शुभाष शर्मा का गांव के बाहर से ही युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत-सम्मान किया। इस बीच युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। काफिला जब महैतन गांव के ब्रम्हकुंड पहुंचा तो युवाओं का उत्साह इतना बढ़ गया कि वाहनों के साथ-साथ युवा पैदल भी भाग रहे थे।
डोली भईया जिंदाबाद, के नारों से गूंज उठा प्रांगण
डोली शर्मा जब हजारों की संख्या मे मौजूद लोगों के बीच पहुंचे तो ,डोली भईया जिंदाबाद , चित्रकूट की बोली शुभाष शर्मा, डोली, आदि नारों से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो उठा। हाथ उठाकर लोगों ने समर्थन जताते हुए मैदान मे उतरने की अपील की।
सुभाष शर्मा बेहद लोकप्रिय नेता के रूप मे उभरे
भाजपा ने जिस प्रत्याशी को चित्रकूट से टिकट दिया है, उस प्रत्याशी को जनता बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रही है। शुभाष शर्मा चित्रकूट क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय व जमीनी नेता के रूप मे जाने व पहचाने जाते हैं।। युवाओं बेहद चहेते व क्षेत्र के जनप्रिय नेता हैं।