अडानी की नहीं भारत माता की जय करता हूं: राहुल गांधी
कांग्रेस की सात गारंटी को लेकर कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख का इलाज फ्री होता है. अब चुनाब के बाद 50 लाख का करेंगे. पीएम मोदी यूपीए की सरकार के टाइम गैस सिलेंडर की बात करते थे, जब 450 का सिलेंडर था. अब 1150 का सिलेंडर आ रहा है. आप अडानी की सरकार चाहते हो या आम नागरिक की गरीब की सरकार चाहते हो. अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो आपको 500 का सिलेंडर नहीं मिलेगा महिलाओं के खाते में 10 हजार नहीं आयेंगे.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा की भारत माता कौन है? आप भारत माता की जय करते हो और काम अडानी के लिये करते है. वो अडानी की जय करते हैं मैं भारत माता की जय करता हूं. लोगों ने मन बना लिया राजस्थान में सरकार कांग्रेस की आयेगी और पहला काम जाति जनगणना कराएंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो केन्द्र सरकार में जाति गणना कराएंगे और जाति के आधार पर ही सबकी हिस्सेदारी रहेगी.