दावत के बहाने दबंगों ने की युवक की हत्या, इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में

जनएक्सप्रेस, देवरिया: जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने 16 दिसंबर की रात को एक युवक, सिंटू, को दावत पर बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। घटना के बाद आरोपी युवक सिंटू को मरा समझकर फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सिंटू को तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत बिगड़ने पर गोरखपुर और फिर लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में अयोध्या के पास सिंटू ने दम तोड़ दिया।

मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
सिंटू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने पहले उसे दावत के बहाने बुलाया और फिर उसकी निर्ममता से पिटाई की। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवार को दी, जिसके बाद सिंटू को इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।