उत्तराखंडहल्द्वानी

रेलवे जमीन पर अवैध कब्जा: नेपाली मूल के 7 परिवार बेनकाब

हल्द्वानी के किदवई नगर में प्रशासन और रेलवे की संयुक्त कार्रवाई, बिजली चोरी भी पकड़ी गई, दस्तावेजों की जांच शुरू

जन एक्सप्रेस/हल्द्वानी(उत्तराखंड) : किदवई नगर क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जे का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला प्रशासन, राजस्व विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने सोमवार को इलाके में सीमांकन और अतिक्रमण का सर्वे किया, जिसमें सात नेपाली मूल के परिवारों द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से टीनशेड डालकर बसे होने की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है कि इन सभी परिवारों के पास उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी मिले हैं।

संयुक्त टीम ने किया सर्वे और सीमांकन
एसडीएम राहुल शाह की अगुवाई में रेलवे और प्रशासन की टीम ने सरकारी अभिलेखों के आधार पर जमीन की पहचान की और अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। खसरा, नक्शा और सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर एक प्रारंभिक सूची तैयार की गई, जिसमें अतिक्रमणकारियों के नाम, कब्जे का स्वरूप और प्रयुक्त क्षेत्रफल दर्ज किया गया।

बिजली चोरी भी उजागर, ऊर्जा निगम की कार्रवाई
सर्वे के दौरान अतिक्रमणित स्थानों पर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति भी पकड़ी गई। मौके पर ऊर्जा निगम की टीम बुलाई गई, जिसने बिजली चोरी की पुष्टि की और अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है।

दस्तावेजों की वैधता पर सवाल, जांच शुरू
राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज नेपाली मूल के नागरिकों के पास पाए जाने से प्रशासन चौकन्ना हो गया है। संबंधित विभागों को इन दस्तावेजों की वैधता, नागरिकता और पते का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे को भेजी जाएगी रिपोर्ट
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा तैयार की जा रही रिपोर्ट रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अधिशासी अभियंता रेलवे गिर्जेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button