:जौनपुरउत्तर प्रदेश
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी सुशील सेठ बागी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाहगंज के श्रीरामलीला भवन में वह समिति के अध्यक्ष पद के काउंसलिंग के लिए गये हुए थे। श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष पद की चुनाव की तैयारी चल रही है। उसी दौरान समिति के एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच विवाद शुरू करते हुए सुशील सेठ बागी के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया और जाते-जाते मनबढ़ो ने जान से मारने की धमकी देते हुए भवन से बाहर निकले। वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित ने घटना की जानकारी शाहगंज कोतवाली पुलिस से मनबढ़ो के खिलाफ शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।






