अमेठी में सफाईकर्मी का मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जन एक्सप्रेस/अमेठी: सिंहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में तैनात सफाईकर्मी अजय मल्होत्रा द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सफाईकर्मी को बिना योग्यता इंजेक्शन लगाते हुए देखा गया।
अजय मल्होत्रा अस्पताल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है, लेकिन उसे बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए 12फरवरी को देखा गया। यह न केवल मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है, बल्कि चिकित्सा नियमों का भी खुला उल्लंघन है। जब इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर से सवाल किया गया, तो उन्होंने वीडियो को अपने कार्यकाल से पहले का बताया। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही है। इस बीच, जब आरोपी सफाईकर्मी अजय मल्होत्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो पता चला कि वह 10 दिनों की छुट्टी पर चला गया है।
सफाईकर्मी पर निलंबन
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए प्रशासन जल्द ही जांच कमेटी का गठन कर सकता है। अस्पताल प्रशासन से जवाब-तलबी मेडिकल स्टाफ और गैर-मेडिकल स्टाफ के कार्यों के स्पष्ट निर्धारण की वजह से उनका निलंबन हो सकता है , यदि इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा करेगा।