Cyber FraudNOIDAउत्तर प्रदेश

नोएडा में दोस्त ने मर्सिडीज दिलाने के नाम पर 7.24 लाख की ठगी

जन एक्सप्रेस/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 8 में एक व्यक्ति को मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर दोस्त ने ठगी की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दोस्त और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

नोएडा के सेक्टर 8, बांस बल्ली मार्केट में रहने वाले शख्स के साथ उसके दोस्त ने ही धोखाधड़ी कर दी। मामला मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 मॉडल की कार दिलाने के नाम पर 7.24 लाख रुपये हड़प लिए। दिल्ली दिलशाद गार्डन निवासी और कारों की खरीद-फरोख्त का काम करने वाला सिद्धांत सक्सेना, पेशे से लेखाकार है। उसने जून 2023 में 12 लाख रुपये में मर्सिडीज कार का सौदा कराया था। सौदे के तहत पीड़ित ने करीब 7.24 लाख रुपये सिद्धांत और उसके साथी फहीम के खाते में जमा करा दिए।

सिद्धांत ने भरोसा दिलाया था कि कार में छह महीने तक कोई खराबी आने पर वह उसकी मरम्मत कराएगा। लेकिन कुछ ही दिनों में कार के सनरूफ और इंजन में समस्या आ गई। जब पीड़ित ने शिकायत की, तो सिद्धांत और उसका साथी अतुल त्यागी कार को ठीक कराने के बहाने ले गए। लेकिन बाद में पता चला कि कार को किसी और को बेच दिया गया।

पैसे की मांग करने पर आरोपियों ने पीड़ित को धमकी भी दी। आखिरकार पीड़ित ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों—सिद्धांत सक्सेना, फहीम और अतुल त्यागी के खिलाफ फेज वन थाने में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

(आँचल श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button