
जन एक्सप्रेस/पटना: पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में पबजी खेलने के दौरान हुए विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब 14 वर्षीय किशोर की उसके ही दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार देर रात कर्बला बगीचे में घटी, जहां मृतक अफरोज अपने दोस्त के साथ गेम खेल रहा था। छोटी-सी कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गुस्से में आकर दोस्त ने कट्टा निकालकर अफरोज के सिर में गोली मार दी।
इलाज के दौरान हुई मौत, इलाके में आक्रोश
घायल अफरोज को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एम्स पटना ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही इलाके में आक्रोश पनपने लगा। स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए जांच के लिए पहुंची टीम को खदेड़ दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और भीड़ को शांत किया।
बढ़ती हिंसा पर चिंता, दोस्ती पर सवाल
इस हृदयविदारक घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश और चिंता है कि ऑनलाइन गेम्स के चलते बच्चों के बीच हिंसा बढ़ रही है। एक मामूली विवाद ने एक किशोर की जान ले ली, जिससे दोस्ती जैसे रिश्तों पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।