
जन एक्सप्रेस /पटना /लखनऊ:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेडीयू करीब 103 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से 6 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा रहे हैं।
कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर बदलाव
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जिन विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया जा रहा है। परबत्ता सीट से विधायक संजय कुमार और रूपौली सीट से पूर्व विधायक बीमा भारती पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं, वहीं भागलपुर, नवादा और बांका जिलों की चार सीटों पर भी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।
कई बड़े नाम होंगे बाहर
जेडीयू नेतृत्व का कहना है कि जनता और कार्यकर्ताओं के व्यापक फीडबैक के बाद यह निर्णय लिया गया है। पार्टी ने साफ किया है कि जो विधायक क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं या जिनके खिलाफ जन असंतोष है, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।
एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर में बातचीत
एनडीए के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में है। बीजेपी 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि जेडीयू को 103 सीटें मिलेंगी। वहीं, लोजपा (रामविलास) की अधिक सीटों की मांग को लेकर सहमति बननी बाकी है। हम (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी “सम्मानजनक” सीटें देने पर सहमति बन रही है।
जल्द होगी औपचारिक घोषणा
एनडीए के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, उम्मीदवारों और सीटों की आधिकारिक घोषणा 1-2 दिनों में कर दी जाएगी। सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है और जल्द ही एनडीए के साझा प्रचार अभियान की भी शुरुआत हो सकती है।






