उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

250 ऑप्टोमेट्रिक/ नेत्र सहायक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का डी.एम. चित्रकूट ने किया शुभारंभ

नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहल

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: शहर के प्रसिद्ध श्री सदगुरु नेत्र चिकित्साल जानकी कुंड में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश के 250 ऑप्टोमेट्रिस्ट और नेत्र सहायक के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश में सरकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की क्षमता और कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया।

डी.एम. चित्रकूट ने किया शुभारंभ

इस कार्यक्रम का उद्घाटन चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जे.एन. ने किया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, राज्य तकनीकी सलाहकार अभय द्विवेदी, एनपीसीबी एंड वीआई के अधिकारी, और श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रमुख भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ऑप्टोमेट्रिस्ट और नेत्र सहायक के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण मैनुअल पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

प्रदेश में दृष्टि सेवाओं में सुधार का उद्देश्य

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 बैचों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बैच में 50 प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य ऑप्टोमेट्रिस्ट और नेत्र सहायक की व्यावसायिक क्षमताओं को बढ़ाकर मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश में दृष्टि सेवाओं के सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button