ब्लाक प्रमुख ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। ग्राम पंचायत परसा में क्षेत्र पंचायत निधि से बनवायी गई इंटर लाकिंग का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने फीता काट कर किया। लगभग 10 लाख रुपए की लागत से 210 मीटर इंटर लाकिंग निर्माण तारावती के दरवाजे से राधेश्याम के मंदिर तक कराया गया है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से गांव के लोगों को काफी सुविधा हो गई है। लोकार्पण समारोह के दौरान लोगों ने ब्लाक प्रमुख के रूप में सफलता पूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
इसके बाद ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने ब्लाक प्रमुख के रूप में अपने दो वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में कराए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि 34 ग्राम पंचायतों में लगभग 5500 मीटर इंटर लाकिंग एवं 12 ग्राम पंचायतों में 3900 मीटर खडंण्जा निर्माण के साथ ही 19 ग्राम पंचायतों में लगभग 3450 मीटर नाली का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक परिसर में स्व: बेनी प्रसाद वर्मा सभागार व प्रमुख कक्ष का सौंदर्यीकरण तथा टीएचआर प्लांट के लिए ग्राम पंचायत करोरा में नये भवन का निर्माण और ग्राम पंचायत सिरौलीगौसपुर में बने पार्क का सौंदर्यीकरण भी क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया है।
इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में भी क्षेत्र पंचायत से पारित प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु वर्मा, मैनुद्दीन, अंकित कुमार, ग्राम प्रधान शोभा वर्मा, उमेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।