हाथरस में यातायात माह का शुभारंभ — डीएम और एसपी ने दिखाई हरी झंडी, दिलाई नियमों के पालन की शपथ
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने को पुलिस लाइन से निकली यातायात रैली, माह भर चलेगा जनजागरूकता अभियान

हाथरस, जन एक्सप्रेस।सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शनिवार को ‘यातायात माह’ की शुरुआत की।इस अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत में यातायात जागरूकता वाहन रैली को डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
डीएम ने दिलाई शपथ, कहा— “सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए हर नागरिक को स्वयं अनुशासित होकर नियमों का पालन करना चाहिए।
एसपी बोले— “जागरूकता ही सुरक्षा की कुंजी
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों की जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।उन्होंने बताया कि यातायात माह के दौरान जिलेभर में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और रैलियां आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने यातायात के नियमों के पालन और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।






