
जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : मुख्य सूचना आयुक्त राधा रितुडी से यूपी के सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग भवन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने जनसूचना आयोग से संबंधित अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने अपनी पुस्तक नव्य भव्य महाकुंभ भेंट की। राधा रितुडी ने डॉ दिलीप अग्निहोत्री को उत्तराखंड में पर्यटन पर आधारित पुस्तक के अलावा अनिल रतूड़ी की पुस्तक “खाकी में स्थिति प्रज्ञ” भेंट की। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक है। जबकि राधा रितुडी उत्तराखंड की मुख्य सचिव रह चुकी हैं।






