उत्तर प्रदेशबाराबंकी
देवा रेंज में मिला घायल सारस वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। पेड़ पौधों के साथ-साथ पक्षियों की देखरेख को लेकर वन विभाग देवा के अधिकारी कर्मचारी हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। गुरुवार को क्षेत्र के उदवतपुर ग्राम उखड़ी मे एक घायल सारस पक्षी की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पर्यवेक्षक प्रभागीय निदेशक रुस्तम प्रवेज के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह की देखरेख में तत्काल देवा रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर और घायल सारस पक्षी को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जिसके संबंध में वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह से ने बताया कि घायल पक्षी को अभी सुरक्षित रखा गया है। उसका उपचार कराया जा रहा है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे फिर प्राकृतवास में छोड़ दिया जाएगा।






