मासूम का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़। रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध दशा में 3 साल की मासूम का मिला शव। परिजनों में हाहाकार रो-रोकर लोगों का बुरा हाल। 3 वर्ष की मासूम बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर उस समय मिला जब वह घर के बाहर खेलते खेलते अचानक से लापता हो गई। उन्होंने उसे बहुत खोजने का प्रयास किया जैसे तैसे करीब 16 फीट ऊंचाई पर घर के पीछे बने रेलवे ट्रैक पर खोजने के दौरान युवकों ने इशारे से किसी शव के होने के बारे में बताया। फिर परिजनों नें को दिखा मासूम प्रियंका का शव और फिर फाटक पड़े प्रजनन। घटना माँ बेल्हा देवी धाम जंगशन से पृथ्वीगंज स्टेशन के बीच सैयाबाँध का हैं जहाँ पुलिस मौके पर पहुंच गई औऱ पुलिस नें शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल परिजनों में असंतोष है और तमाम सवाल भी पहला सवाल यह है की 3 वर्ष की मासूम बच्ची पीछे रेलवे ट्रैक पर जो की ऊंचाई पर है पहुंचाना असम्भव हैं और दूसरा सवाल है की जो बच्ची अभी अपने घर के सामने केवल खेल कूद सकती है वह बच्ची घने जंगल को पार कर ऊंचाई पर स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंची कैसे? दूसरा सवाल है कि कोई साजिश तो नहीं? फिलहाल कई सारे सवालों के बीच में अभी परिवार परेशान है। मासूम बच्ची प्रियंका जिसके एक बहन 16 वर्ष कि पूजा एवं एक भाई प्रभात 13 वर्ष है ये सभी बच्चे ननिहाल में रहते हैं जिनकी परवरिश मामा मामी कर रहे हैँ माता पिता दोनों बाघराय थाना क्षेत्र में रहते हैँ। आज कलयुग में ऐसे भी माँ नीलम शर्मा पिता राधे लाल शर्मा हैं जो अपने बच्चों कि जिम्मेदारी नहीं उठा सकते मासूम कि मौत औऱ उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए