:जौनपुरउत्तर प्रदेश

जौनपुर गांवों और कस्बों में जन्माष्टमी का उत्साह, नंद गोपाल बने नौनिहाल

गांवों और कस्बों में जन्माष्टमी का उत्साह, नंद गोपाल बने नौनिहाल

जन एक्सप्रेस जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद शनिवार को पूरे जनपद में जन्माष्टमी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। शुक्रवार की सुबह जहां देशभक्ति के गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा, वहीं शनिवार को “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…” की गूंज ने फिज़ाओं को कृष्णमय कर दिया।

ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक जन्माष्टमी का उल्लास चरम पर दिखा। कस्बों और गांवों में लोगों ने अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को बांसुरी, मोरपंख, मुकुट, बांधनी और पटका पहनाकर नंद गोपाल का रूप दिया। घर-घर में महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की और खीरा, केला, सेब सहित अन्य फलों की खरीदारी कर प्रसाद तैयार किया। जन्म के समय भगवान को भोग लगाने के लिए माखन-मिश्री का विशेष इंतजाम किया गया।

थानों और मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई। दिनभर श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों का आना-जाना लगा रहा। देर रात तक मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजन का कार्यक्रम चला। ठीक बारह बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों ने माखन-मिश्री का भोग अर्पित कर उल्लासपूर्वक पर्व का आनंद लिया।

ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां ढोल, मंजीरे और हारमोनियम की धुन पर भजन-कीर्तन देर रात तक गूंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button