:जौनपुरEDUCATIONउत्तर प्रदेश

जौनपुर को मिली केन्द्रीय विद्यालय की सौगात

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने नए सत्र का किया शुभारंभ, जीजीआईसी परिसर में बनी विल्ड़िंग में शुरू हुआ नए सत्र का पठन पाठन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बुधवार से एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शहर के जीजीआईसी परिसर में केन्द्रीय विद्यालय, पयागपुर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय का संचालन शुरू होना जौनपुर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसे छात्रों और अभिभावकों के लिए एक “शैक्षणिक सौगात” बताते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि अब जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं एक ही स्थान पर बेहतर तरीके से उपलब्ध होंगी।

मध्यवर्गीय परिवार से जुड़े लोगों को इस विद्यालय का सबसे अधिक लाभ होगा। जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और शासन के सहयोग से जनपद में विकास की रफ्तार तेज हुई है। जुलाई महीने से जिले में केन्द्रीय विद्यालय का सत्र प्रारम्भ होना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।  प्राचार्य डॉ. सी.बी. वर्मा ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राकेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, डीआईओएस कार्यालय के सुनील यादव, सुरेन्द्र मौर्य, रमेश प्रजापति , अरुण मौर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button