जौनपुर: अपहरण, अवैध बंधक बनाकर प्रताड़ना और प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर लाइनबाजार थाना क्षेत्र का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम मण्डवीवर उर्फ पचहटियां निवासी शिव उजागर चौहान ने कुख्यात अपराधियों पर अपने अपहरण, अवैध कैद, नशीला पदार्थ देकर प्रताड़ित करने तथा प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण में एसपी जौनपुर से कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पर बंधक बनाकर प्रॉपर्टी हथियाने का आरोप
प्रार्थी ने अपने प्रार्थना-पत्र में बताया कि रतन चौहान, जो थाना लाइनबाजार का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, अपने सहयोगियों संगीता चौहान, सूरज उर्फ फुलवारी, पप्पू, जयप्रकाश सिंह और ग्राम समयपुर जफराबाद के प्रधान दौलत सिंह के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह काम करता है। रतन पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, आगजनी, धोखाधड़ी, जालसाजी और गंभीर अपराध शामिल हैं।
शराब पिलाकर कमरे में बंद, कई दिन तक नशीली हालत में रखा गया
पीड़ित के अनुसार 02 अक्टूबर को रतन ने उसे बहला-फुसलाकर शराब पिलाई और नशे की हालत में तारापुर कॉलोनी स्थित दूसरे माले के कमरे में बंद कर दिया। भारी गेट को गिरोह का मुख्य सदस्य दौलत सिंह नियंत्रित करता था। कई दिनों तक उसे शराब, मूंगफली और हल्का भोजन देकर नशे में रखा गया ताकि वह होश में न आ सके।
जबरन रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर अंगूठा लगवाया
आरोप है कि 15 नवंबर को दाढ़ी बनवाने के बहाने उसे बाहर ले जाकर रजिस्ट्री कार्यालय पहुँचाया गया, जहाँ उसकी फोटो खिंचवाई गई और जबरन कागजातों पर हस्ताक्षर/अंगूठा लगवाया गया। प्रार्थी को आशंका है कि आरोपियों ने उसकी जमीन-जायदाद हड़पने की योजना के तहत यह सब किया।
पत्नी-पुत्र को मारपीट कर भगाया, वीडियो सबूत मौजूद
17 नवंबर को रतन उसे अपने घर ले गया, जहाँ उसकी पत्नी और पुत्र ने उसे देखा और छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने दोनों से मारपीट कर उन्हें भगा दिया। पीड़ित के अनुसार इस घटना का वीडियो प्रमाण मौजूद है, बावजूद इसके किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई।
4 दिसंबर को मौका मिलते ही भागकर पहुंचा पुलिस चौकी
4 दिसंबर को एक बच्ची द्वारा गेट खोलने पर प्रार्थी किसी तरह बाहर निकला और सीधे चौकिया पुलिस चौकी पहुँचा, मगर वहाँ भी कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया।
संगठित गिरोह से जान का खतरा, SP से सुरक्षा व FIR दर्ज करने की मांग
पीड़ित ने कहा कि दबंग प्रधान दौलत सिंह लगातार जान से मारने की धमकियाँ देता रहा। कई स्थानीय लोग जैसे राजू, मानसी, जितेंद्र, सोनी इत्यादि इस पूरी घटना के गवाह हैं।
प्रार्थी ने मांग की है कि
आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, अवैध बंधक बनाना, नशीला पदार्थ देना, धोखाधड़ी, जबरन दस्तावेज तैयार कराना सहित संगठित अपराध की धाराओं में FIR दर्ज की जाए।
गिरोह पर कठोर कार्रवाई की जाए।
उसके और परिवार की त्वरित पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
जिला पुलिस से अब पीड़ित को न्याय की उम्मीद है।






