आर पी एफ व जी आर पी पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 बोतल अवैध शराब किया बरामद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:जौनपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से आर पी एफ व जी आर पी पुलिस ने संयुक्त रूप से 24 बोतल अंग्रेजी शराब व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान भेज दिया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर गुरुवार को अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस के कोच संख्या B 8 में मुखबिर की सूचना पर जी आर पी चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार गुप्ता व आर पी एफ के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अमृतसर बाहोरू थाना क्षेत्र के चाराविंद निवासी 27 वर्षीय करनप्रीत पुत्र बसविंदर सिंह,व 20 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र रवि सिंह को 24 बोतल रायल स्टैग अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों पकड़े गए युवक ने बताया कि शराब बिहार ले कर जा रहें थे। पकड़ी गई शराब की कीमत सत्रह हजार रुपए है।जी आर पी चौकी इंचार्ज ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान भेज दिया।