उत्तर प्रदेशखेलप्रतापगढ़राज्य खबरें

कसमापुर इलेवन ने जीती अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी, हरनाहर इलेवन रही उपविजेता

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: शहर के हरनाहर पूरे गोपाल पाण्डेय में आयोजित अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कसमापुर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में जिले के अलावा अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज की कुल अठारह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में कसमापुर इलेवन ने भोलानाथ सरस्वती शिशु मंदिर की टीम को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया और विजेता बनी।

विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया
विजेता टीम कसमापुर इलेवन को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी शिवप्रकाश मिश्र सेनानी तथा जिपंस दिलीप पाण्डेय द्वारा ट्रॉफी दी गई। वहीं उपविजेता टीम हरनाहर इलेवन को भी सम्मानित किया गया, जिसमें उनके कप्तान रामायण यादव को पुरस्कृत किया गया। आयोजक समाजसेवी रामप्यारे पाण्डेय ने विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये और उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया।

खेल के माध्यम से समाज में भाईचारे का संदेश
मुख्य अतिथि शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल भाईचारे और समाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सामाजिक सद्भाव और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ल ने किया, जबकि अंपायर के रूप में अजय तिवारी सोनू और अवनीश तिवारी की सराहना की गई। समापन समारोह में प्रमुख लोग जैसे प्रधानाचार्य भोला नाथ पाण्डेय, भाजपा नेता बबलू मिश्र, और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button