
जन एक्सप्रेस : बुधवार रात मंगलौर के आसफनगर इलाके में एक मामूली टक्कर ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जब बाइक सवार युवक की बाइक कांवड़ यात्रियों की बाइक से हल्की सी छू गई। इस बात पर कांवड़ यात्रियों ने आपा खो दिया और युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लात-घूंसों और डंडों से हुई पिटाई में युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने खुद को बचाने की कोशिश में जवाबी मारपीट भी की, लेकिन कांवड़ यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण वह दबाव में आ गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक को कब्जे में ले लिया।
मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांवड़ियों द्वारा की गई हिंसा स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है और पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बाइक सवार युवक की पहचान कर उसे बाइक लौटाई जाएगी। वहीं, हमलावर कांवड़ यात्रियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कदम उठाए जाएंगे।






