उत्तराखंडवायरलहरिद्वार

हरिद्वार में कांवड़ियों का हंगामा: युवक से सरेआम मारपीट

शंकराचार्य चौक पर युवक को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस /हरिद्वार:  शंकराचार्य चौक पर कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, युवक का कुछ कांवड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने उसे सरेआम पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी उग्र थी कि राहगीरों के बीच-बचाव के बावजूद कांवड़िये नहीं माने और युवक को लात-घूंसों से पीटते रहे।

वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। जन एक्सप्रेस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

हरिद्वार में उमड़ा डाक कांवड़ियों का सैलाब, दिल्ली हाईवे जाम

48 लाख कांवड़िये गंगाजल लेकर रवाना, दो करोड़ पार हुई संख्या

धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार को डाक कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाईवे के दोनों ओर भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों की भीड़ नजर आई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि शनिवार रात तक करीब 48 लाख कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। अब तक कुल 2 करोड़ 48 लाख 90 हजार से अधिक कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर जा चुके हैं।

डाक कांवड़ वाहनों से हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

बैरागी कैंप और अन्य मार्गों पर डाक कांवड़ियों के वाहन हाईवे पर खड़े नजर आए, जिससे दिल्ली हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसकर्मी हाईवे को खाली कराने की मशक्कत करते दिखे। बाइक पर सवार कांवड़िये साइलेंसर हटाकर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए सफर कर रहे थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया है।

अगले 72 घंटे प्रशासन के लिए चुनौती, हाई अलर्ट पर पुलिस

एसएसपी डोबाल के अनुसार, अगले 72 घंटे कांवड़ यात्रा का सबसे व्यस्त और संवेदनशील समय होगा। डाक कांवड़ की भीड़ को देखते हुए पूरे हरिद्वार में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने और संभावित घटनाओं पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button