खाकी का रौब या कानून की अनदेखी?

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजधानी के हज़रतगंज चौराहे पर दरोगा जी की दबंगई की तस्वीर वायरल,लखनऊ के थाना हज़रतगंज क्षेत्र से सामने आई एक वायरल तस्वीर ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खाकी पहनकर कानून का पाठ पढ़ाने वाले एक दरोगा जी खुद ही नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
दरोगा जी की बुलेट मोटरसाइकिल पर पीछे की नंबर प्लेट गायब, जबकि आगे की प्लेट पर सिर्फ “खाकी” लिखवाकर चल रहे हैं रौब में।
ट्रैफिक नियमों की सरेआम अनदेखी, पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आम जनता को ही किया जा रहा निशाना।
जब आम नागरिक बिना हेलमेट या नंबर प्लेट पकड़ा जाए, तो भारी-भरकम चालान थमा दिया जाता है,
लेकिन जब बात खुद वर्दीधारी की हो — तो सन्नाटा और मौन प्रशासन।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है। थाना क्षेत्र में दरोगा जी का रौब कई बार देखने को मिला है, लेकिन आलाधिकारी भी इस पर आंख मूंदे बैठे हैं।
क्या अब भी नहीं जागेगा पुलिस प्रशासन?
वायरल तस्वीर ने साफ कर दिया है कि खाकी की आड़ में कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है।
सवाल यह है कि क्या ऐसे अफसरों पर भी होगी वही सख्ती जो आम जनता पर लागू होती है?






