उत्तर प्रदेशलखनऊ

कुंभ हादसा: अमिताभ ठाकुर ने जांच आयोग को सौंपा 30 पृष्ठों का बयान

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कुंभ हादसे की न्यायिक जांच कर रहे आयोग के समक्ष सोमवार को 30 पृष्ठों का विस्तृत बयान 7 संलग्नकों सहित प्रस्तुत किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे की शुरुआत से ही सच को दबाने की कोशिश की।

ठाकुर ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को हादसे के दिन दोपहर 1 बजे एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया था, जबकि शाम 6:30 बजे मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस वार्ता में स्थान और मृतकों की संख्या को गलत तरीके से प्रस्तुत किया।

अपने बयान में उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मौत को मेला प्रशासन ने अगले दिन हार्ट अटैक बताया, जो असत्य था। ठाकुर ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स और व्यक्तिगत प्रयासों से उन्होंने 82 मौतों की पुष्टि की है।

उन्होंने प्रशासन की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जवाबदेही तय करने की मांग की। आयोग ने उनके बयान को संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button