उत्तर प्रदेश

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता

Listen to this article

मुरादाबाद । लोकसभा चुनाव 2024 में मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के 3,92,233 मतदाता थे। वर्तमान में कुंदरकी उपचुनाव में 8745 मतदाता घट गए हैं। इस समय यहां वोटरों की कुल संख्या संख्या 3,83,488 हो गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की आबादी 6.59 लाख है। इसमें पुरुषों की संख्या 3,48,800 है। जबकि महिलाएं 3,10,294 है। 20 नवम्बर को उपचुनाव में 3,83,488 मतदाता कुंदरकी विधानसभा में अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 2,07,990 पुरुष और 1,75,485 महिला मतदाता शामिल हैं। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में 3,80,475 मतदाता थे। इस प्रकार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 3013 तक बढ़ी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button