
जन एक्सप्रेस पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे प्रवर्तन अभियान को सोमवार देर सायं बड़ी सफलता मिली। कोटद्वार क्षेत्र के घमंडपुर में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद की। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
आबकारी निरीक्षक खजान सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से कोटद्वार के घमंडपुर क्षेत्र में बिक्री के उद्देश्य से अवैध शराब लाई गई है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी, जहां शुभम नेगी नामक युवक को हिरासत में लिया गया।
6 पेटी व 6 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त
दबिश के दौरान टीम को मौके से 6 पेटी और 6 बोतल ‘रॉयल जर्नल’ ब्रांड की विदेशी मदिरा बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी और इसका स्थानीय बाजार में अवैध तरीके से वितरण किया जाना था।
अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पकड़े गए आरोपी शुभम नेगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।
जारी रहेगा प्रवर्तन अभियान
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा।