देश

कोरोना से मर चुके लोगों के नाम पर धोखाधड़ी

Listen to this article

कोरोना से मरने वाले लोगों की फ्रजी आईडी बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए लोन लेने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विभुतिखंड पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, आरोपी कोविड से मरने वाले लोगों के नाम पर बैंकों से लोन लेते थे। दोनों आरोपियों में एक का नाम मृगांक सहाय और दूसरे का नाम अभिषेक भारती है और दोनों पहले इंश्योरेंस कंपनियों में काम भी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 23 से 24 बैंकों से लोन लिया था जो अप्रूव भी हुआ। इनकी कीमत करोड़ों में है।

आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया। बैंक को शक हुआ तो अधिकारियों ने आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की तो पता चला की सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी है। कानपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अतुल भारती ने विभुतिखंड पुलिस में केस दर्ज कराया जिसके बाद आरोपियों को पकड़ गया।आरोपी कोविड से मृत लोगों की जाली आईडी बनाकर फोटो चस्पा कर देते थे। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पचा चला की आरोपी इश्योरेंस एजेंट था और कोरोना से मरने वाले लोगों का डाटा उसके पास था।

Show More

Related Articles

Back to top button