लखनऊ

अपनी कार्यशैली के लिए बदनाम एलडीए सुधार की ओर

एलडीए से जुड़े सारे काम एक ही जगह पर हो जाएंगे, एलडीए में सिंगल विन्डो सिस्टम का ट्रायल रन शुरू

जन एक्सप्रेस/लखनऊ। अब तक अपनी कार्यशैली के लिए बदनाम एलडीए का ढर्रा कुछ सुधरने जा रहा है। जल्द ही एलडीए से जुड़े सारे काम एक ही जगह पर हो जाएंगे। एलडीए में सिंगल विन्डो सिस्टम का ट्रायल रन शुरू हो गया है। इससे पहले प्राधिकरण भवन में सम्पत्ति, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड, नामांतरण और बुकिंग संबंधी कामों के लिए आने वाले लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती थी और उनको अलग-अलग पटलों में भटकना पड़ता था। एक ही जगह पर सारे काम होने पर लोगों को काफी सहूलियत होगी।

सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत 12 काउंटर लगाए जा रहे

एलडीए की नई व्यवस्था के तहत प्राधिकरण भवन के गेट नंबर-2 के पास सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत 12 काउंटर लगाए जा रहे हैं। यहां ई-स्टाम्प, ई-चालान, रजिस्ट्री, नामांतरण व फ्री-होल्ड, व्यावसायिक सम्पत्ति, मानचित्र, अर्जन, आईजीपी व पार्क की बुकिंग और प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित कार्यों के एप्लीकेशन ली जाएंगी। इसके अलावा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ स्कीम के अंतर्गत विक्रय किए जा रहे फ्लैटों की जानकारी भी यहीं से मिल जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए सामान्य पूछताछ का भी एक काउंटर बनाया गया है।

महत्वपूर्ण फाइलों के डिजिटाइजेशन का काम शुरू

एलडीए में सम्पत्ति और मानचित्र आदि की महत्वपूर्ण फाइलों के डिजिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है। ये कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। इसके साथ ही मशीनों और कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए काम तेजी के साथ होगा। इसके अलावा 4, 5 और छठवे फ्लोर पर बनाए जा रहे रिकॉर्ड रूम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। रिकॉर्ड रूप में आने वाले हर कर्मचारी की डिटेल रजिस्टर में नोट की जाएगी।

प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों को एक टोकन नंबर दिया जाएगा

हर काउन्टर पर प्राधिकरण मित्र की तैनाती की गई है। इनकी मदद से आम जनता को पूरी जानकारी मिलेगी। काउंटर पर प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों को एक टोकन नंबर दिया जाएगा। इस टोकन की मदद से वह अपने कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा।

काम होने पर मिलेगी सूचना

सिंगल विन्डो सिस्टम में आवेदन करने वाले लोगों का काम हो जाने पर उन्हें कॉल सेंटर के माध्यम से सूचना भी भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button