उत्तराखंड

सेवा रथ के माध्यम से जनपद भर में दी गयी विधिक जानकारियां

Listen to this article

नैनीताल । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार के द्वारा बीते मंगलवार को नैनीताल जनपद के लिये दो दिवसीय विधिक सेवा रथ (मोबाइल वैन) अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस अभियान के तहत जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आमजन को विधिक जागरूकता और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

जानकारी के अनुसार, सेवा रथ ने पहले दिन नैनीताल, पाइन्स, जोखिया, भूमियाधार, सैनिटोरियम, भवाली, कैंची धाम, रातीघाट, गरमपानी, छड़ा, जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, नैनी पुल, क्वारब, प्यूड़ा, कफूड़ा, ओड़ाखान, नथुवाखान, तल्ला रामगढ़, मल्ला रामगढ़, श्यामखेत, भवाली, नगारी गांव, महरागांव, ग्राफिक एरा, फरसौली, खुटानी, भीमताल, अमृतपुर, रानीबाग और काठगोदाम तथा दूसरे दिन हल्द्वानी एमबी पीजी कॉलेज, तिकोनिया चौराहा, मंगल पड़ाव, तीनपानी, देवलचौड़, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मुखानी चौराहा, पीली कोठी चौराहा, लाल डांठ चौराहा, कुसुमखेड़ा चौराहा, ऊंचा पुल, ब्लॉक, कटघरिया, फतेहपुर, लामाचौड़, वासुदेव लॉ कॉलेज, चकलुवा, कालाढूंगी, नयागांव, कमोला, धमोला, बेलपोखरा, कोसी बैराज, रामनगर डिग्री कॉलेज, हिम्मतपुर और काशीपुर होते हुए उधमसिंह नगर तक आवश्यकतानुसार लोगों के विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी मौके पर ही भरवाए और उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से निष्पादित भी करवाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button