आवास विकास परिषद में बड़ी कार्रवाई: आगरा के संपत्ति प्रबंधक निलंबित

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : आवास एवं विकास परिषद में बड़ा एक्शन सामने आया है। आगरा में परिषद के संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई स्वयं आवास आयुक्त आईएएस बलकार सिंह के निर्देश पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, सुनील कुमार पर कार्य में लापरवाही, अनियमितता और कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर चूक के आरोप लगे हैं।
आवास विकास परिषद के भीतर लंबे समय से शिकायतों का अंबार लग रहा था। जांच के बाद आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया। माना जा रहा है कि यह केवल शुरुआत है और परिषद में और भी अधिकारियों की जांच की तैयारी चल रही है।
यह कार्रवाई उस वक्त सामने आई है जब सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर कड़ा संदेश देने के मूड में है। आगरा के स्थानीय आवास विकास प्रोजेक्ट्स में सुस्ती और प्रशासनिक ढिलाई पहले से ही सवालों के घेरे में थी।
अब देखना होगा कि निलंबन के बाद जांच किस दिशा में जाती है और क्या परिषद में और भी बड़े नामों पर गाज गिरती है।