वायरल
वाहन कारोबार पर सालाना 2,000 करोड़ रुपये निवेश जारी रखेगी
नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की योजना अपने वाणिज्यिक वाहन कारोबार में सालाना 2,000 करोड़ रुपये के निवेश को जारी रखने की है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न ‘पावरट्रेन’ पर आधारित नए मॉडल की पेशकश करती रहेगी। टाटा मोटर्स ने सोमवार को योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बायो-ईंधन और इंट्रा वी50 मॉडल की पेशकश की। कंपनी सीएनजी और अन्य वैकल्पिक ईंधन विकल्पों से चलने वालों वाहनों पर खासतौर से ध्यान दे रही है और वह इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अग्रणी स्थिति में है।