दिल्ली/एनसीआर
सिसोदिया 2 बार गिरफ्तार हो गए तो बन जाएगी सरकार
नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की केंद्र की योजना के रूप में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी पड़ने से गुजरात में हमारा 4 फीसदी वोट शेयर बढ़ गया है और जिस दिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी, उस दिन 6 फीसदी वोट शेयर और बढ़ जाएगा।