आसमान से बिजली बन कर गिरी मौत, दो की गई जान छह घायल

जन एक्सप्रेस संवाददाता
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। देर रात से लेकर दिन में हुई मूसलाधार बारिश के बीच में गड़-गड़ाती आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। तो वहीं छह लोग घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया है।
बता दें कि बीते 4 दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश और देर रात हुई लगातार घंटों की मूसलाधार बारिश बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है। जहां तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत बोदवा गांव में कलीम अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनके दोनों बेटे मोहम्मद उमर व जान मोहम्मद सहित स्वयं कलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। इन सभी को परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 11 वर्षीय उमर की मौत हो गई।जिसके बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी घटना थाना सुबेहा के अहीर गांव में हुई। जहां गांव के कई लोग अपने-अपने चरवाहों को लेकर उन्हें चराने के लिए गए थे। इसी बीच वहां तेज बारिश होने लगी।
जिससे बचने के लिए यह सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। जहां अचानक गिरी आकाशीय बिजली से गांव निवासी सियाराम (50) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बिजली की चपेट में आकर पेड़ के पास खड़े अन्य इंद्रपाल, राधे, श्यामलाल व छोटू भी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने नजदीकी सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया है।