उत्तराखंडदेहरादून

खूंखार कुत्तों का कहर: दहशत में स्थानीय लोग, प्रशासन पर उठे सवाल

स्थानीय निवासियों ने एसएसपी से की मुलाकात, गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग

जन एक्सप्रेस संवाददाता, देहरादून: राजधानी देहरादून में खूंखार और प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों द्वारा लोगों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला किशनपुर जाखन इलाके का है, जहां खुले छोड़े गए विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्तों ने राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग खूंखार कुत्तों को पाल रहे हैं और लापरवाही से उन्हें खुले में छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जबकि कुत्ते का मालिक आसानी से बच निकलता है।

पुलिस ने दिए कार्रवाई के संकेत

घटना के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में केवल भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के तहत मामूली धाराओं में केस दर्ज किया, जिसमें केवल छह माह की सजा और 5000 रुपये का जुर्माना होता है। स्थानीय निवासियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए मांग की कि जानबूझकर खतरा पैदा करने वाले मकान मालिक पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो।

नगर निगम ने जारी की एडवायजरी

घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब प्रशासन ने चेतावनी और एडवायजरी जारी की है। नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आसपास किसी ने खूंखार नस्ल का कुत्ता पाल रखा है और खतरा बना हुआ है, तो इसकी सूचना तुरंत 112 या निगम कार्यालय को दें। इस मुद्दे को लेकर अनिल ओबराय, उदय नेगी, रामस्वरूप नैथानी, देवेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह नेगी, अक्षय गोस्वामी, मेहरबान सिंह, मनवर सिंह गुसांई समेत कई अन्य स्थानीय निवासी सामने आए और कहा कि यह केवल एक व्यक्ति या मोहल्ले का नहीं, बल्कि पूरे शहर का गंभीर मसला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह सामूहिक आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button