अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

गृह स्वामी और उनके बेटे को बन्धक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूटा

मारपीट कर गृह स्वामी को किया घायल,घटना को दबाने में जुटी पुलिस

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली यूपी सरकार को कैसरगंज की पुलिस ने आईना दिखाने का काम किया है। थाने के एक गांव में आधा दर्जन लुटेरों ने गृह स्वामी को बन्धक बनाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी को पीटकर बेटे के साथ कमरे में बन्द कर दिया। लुटेरे एक घण्टे तक गांव में ताण्डव करते रहे। गृह स्वामी की सूचना पर आपातकाल सेवा और कैसरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जरुर लेकिन मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के हुजुरपुर रोड स्थित ग्राम कसेहरी खुर्द निवासी मुन्शी लाल अपनी किराने की दुकान बन्द कर खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से अधिक लुटेरे घर का मेन गेट फांदकर घर के अन्दर घुस आए। बरामदे में लेटे गृह स्वामी मुन्शी लाल को लाठी डण्डों से जमकर पीटा।

गृह स्वामी मुन्शी लाल और उनके पुत्र मनीष को घर के एक कमरे में बन्द कर दिया। लुटेरों ने करीब एक घण्टे तक घर में जमकर उत्पात मचाया। घर में रखे पांच महिलाओं के सोने चांदी के लगभग चार लाख रुपये के आभूषण और एक लाख पांच हजार रुपए नकदी को भी लूट कर ले गए। गृह स्वामी ने 112 नम्बर पर सूचना दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button