लार्ड बुद्धा कालेज को मिला नवम इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। सीमा पर स्थित लार्ड बुद्धा कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पोस्ट ग्रेजुएट स्ट्डीज साकेत नगर को नवम इंटरनेशनल स्कूल अवाडर्् से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी कालेज के प्रबंधक डा0 हरीशचन्द्र ने दी।
जिले के अति पिछड़े इलाके में लार्ड बुद्धा कालेज आफ फार्मेसी युवाओं के लिए मुख्य शिक्षा का केन्द्र साबित हुआ है। प्रबंधक डा0 हरीशचन्द्र ने बताया कि बीते कई वर्षो से स्कूल प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में लार्ड बुद्धा एजुकेशनल इंस्टीटयूट कई प्रकार के कोर्स संचालित कर रहा है। जिसमे उच्च शिक्षा के लिए बीएससी, बीए, बीकाम आदि कोर्स संचालित किए जा रहे थे। इन कोर्सो के संचालन का मकसद क्षेत्र के युवक युवतियों को बेहतर और सस्ती शिक्षा देना है। अभी हाल के वर्षो में विद्यालय प्रबंधन ने लार्ड बुद्धा कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज का संचालन किया जा रहा है।
जिसका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को प्रतिवर्ष मिल रहा है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को लेकर शिक्षित वर्ग में काफी सराहना हो रही है। बैंकाक में आयोजित नवम इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड् कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमे कालेज को बेस्ट कालेज इन रूरल एरिया‘ का अवार्ड दिया गया। मुख्य अतिथि सिंगर अभिजीत सावंत एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कालेज के डायरेक्टर डॉ यशपाल वं डॉ राजेन्द्र बीर राय को अवार्ड के रूप में ट्राफी, सार्टिफिकेट एवं एक लाख का चेक प्रदान किया।
श्री सावंत ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए लार्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। लार्ड बुद्धा कालेज को अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने से समस्त कालेज प्रशासन, स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर फैल गई। लार्ड बुद्धा पी.जी. कालेज के प्राचार्य डॉ असीम शुक्ला, फार्मेसी कालेज की प्राचार्या डॉ प्रियंका शुक्ला एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ एच. तारिक ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।