महाप्रयाण दिवस पर रामरत्नेश्वर महादेव मंदिर में भगवान कार्तिकेय की हुई स्थापना

जन एक्सप्रेसचित्रकूट/परमहँस संत रणछोड़दास जी महाराज की पावन तपोस्थली चित्रकूट जानकीकुंड के बड़ी गुफा स्थित श्री रघुबीर मन्दिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को परम पूज्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी के महाप्रयाण दिवस पर प्रातः काल गुरु पादुका पूजन वेद मंत्रोच्चारण के साथ किया गया इसी तिथि को गुरुदेव भगवान ने अपना शरीर त्यागाकर श्री परम धाम को प्राप्त किया था। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ बी के जैन और उनकी धर्म पत्नी ऊषा जैन ने इस अवसर पर विधि विधान पूर्वक पादुका पूजन कर गुरुदेव को सादर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दिवस पर श्री रामरत्नेश्वर महादेव मंदिर में शास्त्रोक्त विधि एवं वैदिक रीति से भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई। इस अवसर सभी साधु संत,आचार्यगण,संस्कृत विद्यालय के सभी विद्यार्थीगण,विभिन्न प्रांतों से आए सभी गुरु भाई बहन एवं सदगुरू परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे इसके बाद आरती तथा भण्डारे का भव्य आयोजन मन्दिर परिसर में किया गया।