दिल्ली/एनसीआर
जीवन भर ‘युवा शक्ति’ को ‘राष्ट्रशक्ति’ बनाने में जुटे रहे मदनदास : अमित शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी के अंतिम दर्शन किए और उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इसके पहले, गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि मदनदास देवी ने युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को उन्होंने एक वटवृक्ष की तरह सींचा और उसके विस्तार में अहम योगदान दिया।
मदनदास का ऐसा व्यक्तित्व था कि वे जिससे भी मिलते थे, उसके जीवन में अपने उच्च सिद्धांतों से एक अमिट छाप छोड़ देते थे। श्री गुरुजी के आदर्शों पर चलकर उन्होंने युवाशक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके निधन से करोड़ों कार्यकर्ता शोकाकुल हैं। देश और विचारधारा के लिए जीने वाले ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवक को कोटि-कोटि नमन।






