जनकल्याण की कामना को लेकर किया महाआरती

जन एक्सप्रेस /महाराजगंज: आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकि धाम स्थित बेलवा घाट परिसर में मार्ग शीर्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 149 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थरुहट के निर्माता एच एल थारू, संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। वहीं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि निर्माता एचेल थारू ने कहा कि नारायणी गंडकी महा आरती केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पर्यावरण एवं सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है।आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने कथा पूजा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से विश्व शांति ,पर्यावरण संरक्षण एवं मानव कल्याण की कामना की। दीपों की रोशनी और नारायणी गंडक की लहरों के बीच संपन्न महा आरती में गंगा मैया की जय, वाल्मीकि धाम की जय, धरती मैया की जय,वृक्ष की रक्षा,मानव रक्षा आदि नारे का जयघोष हुआ। इस दौरान अभिनेता डी आनंद,विजय कुमार, सोनू चौधरी ,फाइटर जयदेव कुमार, अभिनेता चंद्रभान कुमार, सुमन सिंह, कुमारी संगीता, अंजू देवी, कामेश्वर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।






